‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के सफल आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर 21 नवम्बर। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोग्राम ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के सफल आयोजन व तैयारियों के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के उप महानिदेशक शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता व जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा मा0 उप महानिदेशक व नोडल अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के समक्ष कार्यक्रम के सफल आयोजन कराये जाने व तैयारियों के सम्बन्ध में बिन्दुवार सभी विभागीय कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। मा0 उपमहानिदेशक द्वारा निर्देशित किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल संचालन करते हुए वंचित लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
बैठक के दौरान मा0 उप महानिदेशक एवं नोडल अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में सूचना, शिक्षा, संचार (आईईसी) मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए। मोबाइल वैन जनपद में उपलब्ध होने के उपरांत 22 नवंबर 2023 को जनपद में एक कार्यक्रम आयोजित कर विकास खण्डों में भेजी जाएगी। ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में योजनाओं से पात्र लोगों को चिह्नित करें और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनकों लाभान्वित किया जाए। कार्यक्रम के अन्तर्गत केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं में से स्वच्छ भारत मिशन की सुविधायें आवश्यक वित्त पोषण सेवायें, एल०पी०जी० कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ सेवायें, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं के सम्बन्ध में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के अन्तर्गत नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने एवं अन्तिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुचाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उद्देश यह है कि प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से पात्र व्यक्तियों व असंतृप्त लोगो तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना। जनसामान्य को जागरूक करते हुये वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना, लाभार्थियों के व्यक्तिगत अनुभव को साझा करना, सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना, यात्रा के दौरान प्राप्त विवरण द्वारा सम्भावित लाभार्थियों का नामाकंन व चयन स्वच्छता सुविधायें, आवश्यक वित पोषण सेवायें, एल०पी०जी० कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ सेवायें स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधायें जैसी प्रमुख योजनाओं से संतृप्त किया जाना है। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर संकल्प यात्रा माह नवम्बर 2023 के तीसरे सप्ताह (दिनांक 22.11.2023 ) से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी, 2024 के मध्य किया जायेगा। इस कार्यक्रम का एक आई०टी० पोर्टल और एक ऐप विकसित किया गया है, जिस पर यात्रा से सम्बन्धित प्रतिदिन की दैनिक प्रगति, फोटोग्राफ, वीडियो क्लिप आदि को अपलोड किया जाना अत्यन्त जरूरी है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदया द्वारा मा0 उप महानिदेशक एवं नोडल अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा को तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में किये जा रहे अभिनव प्रयोग जैसे- भूमि विवादों के निस्तारण के सम्बन्ध में, कार्यक्रम के साथ ही चौपाल लगाकर पॉच साल से अधिक पुराने भूमि विवादों का निस्तारण त्वरित गति से किये जाने, स्वच्छता अभियान चलाने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने व वंचित पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर कार्यक्रम स्थल पर ही जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने, के बारे में जानकारी दी गयी।
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ की तैयारियों के सम्बन्ध में गठित समिति, नोडल अधिकारी, डे-नोडल अधिकारी व सभी विभागों को आवंटित प्रोग्राम व समस्त ग्राम सभाओं में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने गठित कंट्रोल रूम व एलईडी वैन आदि के बारे में मा0 नोडल अधिकारी को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार