सांसद मेनका ने असवा गांव में लगाई चौपाल, केनौरा में अमृत सरोवर का किया लोकार्पण

सांसद मेनका ने असवा गांव में लगाई चौपाल, केनौरा में अमृत सरोवर का किया लोकार्पण

केएमबी शिवकुमार दुबे

सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन बुधवार को भदैंया वि•ख• के ग्राम असवा में ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र वर्मा ब्लॉक स्तरीय जन चौपाल लगाकर 200 से अधिक फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने बिजली, नलकूप, राजस्व, नहर पुलिस, कृषि, पीडब्लूडी विभाग की मिली शिकायतों को वहा मौजूद विभागीय अधिकारियों से तत्काल निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया।चौपाल में सबसे अधिक शिकायतें जल मिशन योजना की मिलने पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने कहा बिना जाति और कौम पूछे सबकी मदद करना हमारी प्राथमिकताओं में है। सांसद ने असवा पंचायत भवन में कंधईपुर मण्डल कार्यकर्ताओ की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता हमारी पूंजी है।उनका सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिशन- 2024 के लिए मिशन मोड में जुटने का आह्वान किया।वही सांसद ने ग्राम पखरौली में बूथ संख्या 16 के बूथ अध्यक्ष फूलचन्द्र तिवारी तथा हरीश तिवारी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे वोटर चेतना महाभियान अंतर्गत 18 वर्ष पूरा करने वाले दो दर्जन युवाओं व छात्राओं को वोटर बनाने के लिए फार्म-6 भरवाया और लोगों को वोटर बनने के लिए प्रेरित भी किया। सांसद मेनका संजय गांधी ने केनौरा गांव में लगभग 29 लाख रुपए की लागत से निर्मित अमृत सरोवर का लोकार्पण किया। सांसद ने अमृत सरोवर पर बड़ी संख्या में वृक्षारोपण के निर्देश भी दिए हैं। श्रीमती गांधी ने भदैया ब्लॉक मुख्यालय पर स्थानीय लोगों को घरौनी का वितरण भी किया।श्रीमती गांधी ने इस अवसर पर स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर हुई महिलाओं को सम्मानित भी किया। श्रीमती गांधी ने कहा कि जिलेभर में 966 अमृतसरोवर बनाने का लक्ष्य है। जिनमें से 247 बनकर तैयार हो गए हैं। अमृत सरोवर प्रत्येक गांव में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। सांसद ने कहा घरौनी के वितरण से लोगों को भू स्वामित्व का प्रमाण पत्र मिला है।श्रीमती गांधी ने कहा कि स्वरोजगार के माध्यम से जिले की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं यह जिले के लिए अच्छे संकेत हैं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, शशिकांत पाण्डेय, विजय त्रिपाठी, सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, खण्ड विकास अधिकारी दिव्या सिंह, अनिल तिवारी, राजेश चतुर्वेदी, रमेश मिश्रा, संदीप प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال