ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता अखंडनगर बीईओ के नेतृत्व में संपन्न
सुल्तानपुर। 23 नवंबर 2023 को उच्च प्राथमिक विद्यालय गिधौना के ग्राउंड पर विकास खण्ड अखण्ड नगर की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुई। व्यक्तिगत स्पर्धा में अर्पित न्याय पंचायत घाटमपुर ने 50मीटर, 100मीटर, 200मीटर तीनों में प्रथम जबकि बालिका वर्ग में अलफिजा ने क्रमश 50, 100 व 200मीटर में प्रथम रहीं और कबड्डी बालक संवर्ग में न्याय पंचायत संसारपुर और बालिका में जगदीशपुर साड़ी विजेता रही जबकि खो-खो में न्याय पंचायत ढेकहा मिश्रपुर की बालिका व बालक संवर्ग विजयी रहा। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण अंबरीश कुमार पाण्डेय ए०आर०पी० अंग्रेजी द्वारा किया गया। इस मौके पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इंद्रेश यादव प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय पतजूपहाड़पुर ने किया। इस मौके पर दीपनारायण तिवारी, रवि कांत मौर्य, विनोद शर्मा, विपिन कुमार, सुरेन्द्र कुमार, बादशाह हुसैन, महेंद्र यादव, राजबहादुर, संतोष कुमार, लालचंद वर्मा, सुनील कुमार यादव व शोभित सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
Tags
खेल समाचार