हल्का सिपाही एवं लकड़कट्टो के गठजोड़ से हरियाली पर जमकर चल रहे चल रहे हैं आरे
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र में पुलिस की मिली भगत से धड़ल्ले से चल रहे हैं हरियाली पर आरे। जहां एक तरफ जिले मैं पर्यावरण संतुलन के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपए बहा कर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाता है। प्रदेश की मुखिया के पहल पर राजनेता व आला अधिकारियों द्वारा हर वर्ष बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कर जिले के वातावरण को साफ सुथरा रखने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ जनपद में स्थानीय थाने के हल्का सिपाही और लकड़कट्टो के गठजोड़ के चलते हरे पेड़ों को बेरहमी से काटकर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा जा रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला गोसाईगंज थाने का सामने आया है जहां ठेकेदार हल्का सिपाहियों को सुविधा शुल्क के रूप में मोटी रकम देकर बिना रोक-टोक वेश कीमती लड़कियां काटकर गैर जनपदों में सप्लाई कर रहे हैं। महुआ, आम, नीम, जामुन, सहगवन व सीशम के वेश कीमती पेड़ों के साथ-साथ थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी व बालू खनन का भी कारोबार हल्का सिपाहियों की सह पर पनप रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों गोसाईगंज थाना अंतर्गत हल्का नंबर चार में हरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से चल रही है। स्थानीय हल्का सिपाहियों के सहयोग से हरियाली पर आरा चलवाकर पर्यावरणीय संतुलन को बिगड़ने का काम बेखौफ किया जा रहा है।
Tags
अपराध समाचार