आगामी त्योहारों के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने बैठक कर मातहतों को दिए निर्देश
सुलतानपुर 07 नवम्बर।जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी दीपोत्सव, दीपावली, भाई दूज, देव दीपावली तथा कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में दिये गये निर्देश के अनुपालनार्थ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत साफ-सफाई, यातायात, विद्युत आपूर्ति, खाद्य पदार्थों जैसे-मिठाई, खोया, पनीर आदि की शुद्धता जॉच, पशु बाजार, घाटों की साफ-सफाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आबकारी, कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सभी अपने-अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि संयुक्त प्रयास करते हुए लॉ एण्ड आर्डर को बनाये रखेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि पर्याप्त पुलिस बल तैनाती कर दी जाय। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि मॉडल शॉप के लिये सभी तहसीलों में भूमि का चिन्हांकन कर लिया जाय तथा सभी खण्ड विकास अधिकारी व एसडीएम समन्वय बनाते हुए उक्त कार्य को यथाशीघ्र सम्पन्न करायें। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा आगामी दीपोत्सव, दीपावली, भाई दूज, देव दीपावली तथा कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में मा0 मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में दिये गये निर्देश के अनुपालनार्थ बिन्दुवार विस्तृत दिशा निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों यथा- एसडीएम, सीओ, सीवीओ, फूड इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, डीसी मनरेगा अनवर शेख सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार