नगर पंचायत मांधाता में किराना दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
प्रतापगढ़। नगर पंचायत मांधाता बाजार में लगी भी भीषण आग बाजार मांधाता में सुरेश चंद्र वैश्य उर्फ काना किराना की दुकान में भीषण आग लग जाने से आसपास अपरा तफरी माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने आज को बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन फिर भी आग पर काबू न कर पाए। मांधाता थाना एसएसआई भृगुनाथ मिश्र ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तब तक मांधाता की पुलिस स्थानीय लोगों को लेकर आग पर काबू करने की पूरी कोशिश की फिर भी आग न बुझ पाई। कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड आ पहुंची तब आग पर काबू पाया गया। विदित रहे कि इस भीषण अग्निकांड में सुरेश चंद्र वैश्य की किराना दुकान का हुआ भारी नुकसान पहुंचा। सिर्फ एक ही दुकान में लगी, आग के कारण के बारे में पता नहीं चल पाया। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई कुछ लोगो ने बताया कि बिजली से लगी तो कुछ ने सिलेंडर से आग लगा बताया। मौके पर स्थानीय लोगों ने सुरेश चंद को के घर के लोगों को घर से निकाल कर बाहर कर लिया।
Tags
विविध समाचार