ध्यान रख कार्तिक पूर्णिमा का स्नान, गोमती मित्रों ने किया विशेष श्रमदान
सुल्तानपुर। वैसे तो गोमती मित्र हर रविवार को साप्ताहिक श्रमदान के तहत श्री सीताकुंड धाम पर पूरी शिद्दत के साथ साफ सफाई करते हैं लेकिन जब विशेष पर्व होता है तब मेहनत और बढ़ जाती है, सोमवार को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान व देव दीपावली उत्सव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के निर्देश पर गोमती मित्रों ने पूरे तट, श्राद्ध स्थल व सीता उपवन में प्रातः ०७:०० से ही तीन घंटे तक लगातार श्रमदान किया, स्नान के लिये पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए प्रबंधक राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जो प्रातः से लेकर शाम तक धाम पर मौजूद रहकर व्यवस्था को बनाए रखेंगे, साथ ही सोमवार सायंकाल गोमती मित्र मंडल व संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में ७०५१ दीपों से होने वाले दीपोत्सव के लिए भी कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कुंवर दिनकर प्रताप सिंह द्वारा गोमती मित्रों को जिम्मेदारी सौंप गई। श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, राजेश पाठक, मुन्ना सोनी, आलोक तिवारी, सुजीत कसौधन, अर्जुन यादव, आयुष सोनी, हैप्पी, अर्पित, तुषार, पीयूष, अभिषेक, सौरभ, आदित्य, श्रेयांश, दीपू देवनारायण यादव आदि।
Tags
विविध समाचार