मरीजों को फल बांटकर इसौली विधायक ने मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन
सुल्तानपुर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह का पार्टी कार्यालय में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों को फल बांटे गए।विधायक ताहिर खान ने कहा कि राष्ट्रीय एकता को लेकर सपा मुखिया ने अपना पूरा जीवन दबे कुचले लोगों की तरक्की के लिए लगाया है। उनकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं था। इस बात को विरोधी भी अच्छे से मानते है। विधायक ने कहा कि सपा मुखिया ने डा.लोहिया के आदर्शों पर चलकर अमीर और गरीब के बीच खोदी गई खाई को पाटने का काम किया था। वह चाहते थे कि देश में पूरी तरह से समाजवाद स्थापित कर लोकतंत्र मजबूत हो। विधायक ने कहा कि उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया है। विधायक की ओर से जन्मदिन पर राजकीय मेडिकल कॉलेज, हसनपुर, बंधुआकला, बल्दीराय में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष स्वामीनाथ, राजेश, नरेंद्र, डॉ सुरेश, अजय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार