सांसद मेनका गुरुवार को बिजेथुआ धाम में आयोजित कार्यक्रम में होंगी शामिल
सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी गुरूवार 9 नवम्बर को एक दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है। श्रीमती गांधी दोपहर बाद दिल्ली से एअर इंडिया की फ्लाइट से चलकर लखनऊ पहुंचेगी। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद श्रीमती गांधी लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें होते हुए 161वें किमी• पर पहुँचेगी और पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। यहां से चलकर शाम को सांसद बिजेथुआ धाम पहुंचकर स्वामी रामभद्राचार्य की कथा में शामिल होगी। इसके बाद शाम को ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें से होते हुए लखनऊ एअरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगी। श्रीमती गांधी लखनऊ एअरपोर्ट से एअर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली चली जायेंगी।
Tags
विविध समाचार