प्रयागराज-अयोध्या बाईपास पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। प्रयागराज-अयोध्या बाईपास पर उसे समय हड़कंप एवं अपरा तफरी का माहौल बन गया जब एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। बेकाबू ट्रक के रौंदने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक सवार के साथ 15 माह का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हाईवे पर हादसे के बाद स्थानीय लोगों का मजमा लग गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली देहात को पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ओदरा गांव के निकट की है। मृतक की पहचान मो0 आमिर उर्फ़ बाबू पुत्र मुख़्तार निवासी लोलेपुर कोतवाली नगर के रुप में हुई। प्रकरण के संबंध में थानाध्यक्ष कोतवाली देहात से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया की मोहम्मद आमिर निवासी लोलेपुर लगभग 11:00 बजे लोलेपुर से अपने बहनोई के घर ओदरा जा रहा था कि रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक यूपी 44 एटी 2732 ने उसे रौंद दिया जिससे मौके पर ही मोहम्मद आमिर की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाल श्याम सुंदर बोले कि गिट्टी लदे ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मृतक मोहम्मद आमिर अपने मां बाप का इकलौता बेटा था और उसकी तीन बहने थी। आगामी 12 नवंबर दिन रविवार को एक बहन की बारात भी आने वाली थी लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। अपनी बहन की शादी की आस सजोये आमिर के जीवन का दर्दनाक अंत हो गया।
Tags
दुखद समाचार