जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, वितरित किया गया प्रमाण पत्र
सुल्तानपुर। जल जीवन मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण भदैयां ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदी दैनिक समाचार पत्र के ब्लॉक प्रतिनिधि अशोक मिश्रा ने मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना अब हर घर जल पहुंचाने में सहायक होगा। जल जीवन प्रशिक्षण देने पहुंची संस्था आरना फाउंडेशन लखनऊ ने योजनाओं को यह तक बताते हुए उपयोगिता पर चर्चा किया। पदाधिकारियों ने बताया कि जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ब्लॉक के सभागार कक्ष में 1 नवम्बर से 2 तारीख तक आयोजित कार्यक्रम में सहभागी बने हैं उसी लोगों को यह प्रमाण पत्र वितरण किया गया। सभी लोगो को पानी को बचाने के लिए जागरूक किया वही आरना फाउंडेशन के ट्रेनर मोहम्मद साबिर ने सभागार में मौजूद सभी पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण देते हुए कहा की शुद्ध जल से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। जल जीवन मिशन योजना के तहत मिलने वाले सुरक्षित पेयजल के लाभ, बचाव, करते हुए उपयोग करने की जानकारी दी। इस मौके आरना फाउंडेशन टीम मे आशीष पाटेल, अभिषेक पटेल, आपरेटर मोहम्मद अफसर व ग्राम पंचायत सदस्य समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार