पंचायत उपनिर्वाचन- 2023 के अंतिम दिवस जिला पंचायत सदस्य के लिए प्राप्त हुये कुल 18 नाम निर्देशन पत्र
सिवनी। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2023 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रमानुसार सिवनी जिले में जिला पंचायत सदस्य के रिक्त एक पद के लिए क्षेत्र क्रमांक-1 में शामिल 35 पंचायतों के साथ ही जनपद पंचायत सिवनी की ग्रामपंचायत उमरिया, लखनादौन जनपद की ग्राम पंचायत गनेशगंज के सरपंच पद तथा विभिन्न जनपदों के कुल 52 पंचों के लिए उप निर्वाचन होना है। जारी कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के अंतिम दिवस 22 दिसम्बर 23 को दोपहर 3.00 तक जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 18 व्यक्तियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जिसमें घनश्याम डहेरिया, भूपेंद्र सिंह बघेल, उत्तम सिंह कुर्वे, नीलेश डहेरिया, रोनक बागरी, मनीषा बागरी, शंकरलाल दाहिया, संदीप कुमार बेलवंशी, जयंत नागले, रवि कुमार मेश्राम, बलभद्र सिंह बघेल, राहुल चौधरी, तिलक सिंह जाटव, नितिन कुमार, जयंत कुमार, रामप्रसाद डहेरिया, राधेश्याम ब्रम्हवंशी द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।उल्लेखनीय है कि पूर्व में कोमल सिंह बघेल, धनश्याम डहेरिया एवं आशाराम सतनामी द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। इस तरह अंतिम तिथि तक कुल 21 नाम निर्देशन पत्र जिला पंचायत सदस्य के लिए प्राप्त हुये हैं। कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 23 दिसम्बर को की जायेगी तथा अभ्यार्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 23 दोपहर 3 बजे तक होगी। निर्वाचन कार्यक्रमानुसार रिक्त पदों के लिए 5 जनवरी 2024 को प्रात: 7 से दोपहर 3 तक मतदान होगा।
Tags
चुनाव समाचार