पुरानी रंजिश में नव वर्ष के मासूम की हत्या, 22 घंटे बाद कुएं से मिली लाश

पुरानी रंजिश में नव वर्ष के मासूम की हत्या, 22 घंटे बाद कुएं से मिली लाश

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। गोसाईगंज अंतर्गत उघड़पुर में पुरानी रंजिश में तीन युवकों ने नौ साल के एक मासूम बच्चे की जांच ले ली। आरोपियों ने उसे मारकर कुएं में फेक दिया। हालांकि तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच किया। करीब 22 घंटे बाद घर से 300 मीटर दूर कुएं से बच्चे की लाश बरामद हुई है। एसपी सोमेन बर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।मृतक के पिता उघड़पुर निवासी राघवराम ने बताया कि शनिवार को पट्टीदार शिव बहादुर की पत्नी का तेहरवीं कार्यक्रम था। मेरा परिवार उसमें लगा था। सबसे छोटा बेटा विवेक कक्षा तीन में पढ़ता है, वो आए हुए लोगों को भोजन-पानी परोस रहा था। उस समय गांव के अभिषेक हमारे बच्चे को हाथ पकड़कर ले जा रहा था। हमारी लड़की ने देखी तो वह चिल्लाई तब अभिषेक भाग निकला। बाद में आदित्य दुबे पुत्र जनार्दन दुबे, सत्यम दुबे पुत्र शिव पूजन दुबे और प्रियांशु शुक्ला पुत्र राजू शुक्ला उसे लेकर भाग गए। बेटे के गायब होने पर हमने उसे ढूंढा नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसओ व दरोगा पहुंचे। हमने नामजद तहरीर दिया जिस पर वे आरोपियों को पकड़कर ले गए। राघवराम ने यह भी बताया कि आरोपियों से हमारी रास्ते को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। ये लोग हमें बर्बाद करने की धमकी दे चुके हैं। उधर थानाध्यक्ष गोसाईगंज आर.बी सुमन अपनी टीम के साथ रात से ही जांच पड़ताल में जुट गए थे। उन्होंने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखा। शाम होते ही पुलिस को क्लू मिला जिस पर शव को कुएं से बरामद करके पोस्टमार्टम में भेजा गया है।पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने बताया कि बच्चे की डेड बॉडी मिली है। प्रथम दृश्या मर्डर लग रहा है। हमें कुछ क्लू मिले हैं, कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। 24 घंटे के अंदर वर्क आउट किया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال