दिवंगत प्रधानाध्यापक की मौत के 24 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुई खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ एफआईआर
सुल्तानपुर। दिवंगत प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश द्विवेदी के पैतृक गांव केवटली पहुंचे विधायक राजप्रसाद उपाध्याय,पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी व भाजपा नेता विकास शुक्ल। परिजनों से वार्ता कर अंतिम संस्कार के लिए मना रहे माननीय। सुल्तानपुर-हलियापुर मार्ग पर केवटली मोड़ के पास भारी पुलिस तैनात।मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी मुस्तैद, 24 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ खंड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव के खिलाफ मुकदमा। प्रशासन के अड़ियल रवैए पर परिजनों ने किया सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल,बोले न्याय नहीं मिला तो हम लोग करेंगे आत्मदाह। शिक्षक संघ के प्रमुख नेता भी पहुंच रहे केवटली गांव। प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा हो रहा मुखर। हालात को नियंत्रित करने में नाकाम हो रहा प्रशासन।
Tags
अपराध समाचार