बांदा के श्री संकट मोचन मंदिर में चल रहा है रामलीला मंचन का कार्यक्रम
श्री संकट मोचन मंदिर बांदा मैं श्री रामलीला के 109 समारोह मे बड़ा ख्याल प्रस्तुत करते हुए प्रमुदित मिश्र साथ में तबला संगत प्रमोद मिश्र और हारमोनियम पर श्री जनार्दन द्विवेदी तथा संजीव द्विवेदी सुविख्यात कलाकारों के द्वारा बांदा मे संकट मोचन महाराज की बहुत ही पुरानी रामलीला है यहां पर उत्तर प्रदेश के सभी कलाकार दूर दराज से आते है और अपनी कला का प्रदर्शन हनुमान जी महाराज को दिखाते है बांदा जिला के संकट मोचन महाराज की आज भी यहां भक्तो की पुकार हनुमान जी सुनते है।
Tags
विविध समाचार