"कोशिश एक उम्मीद" के बैनर तले तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रतियोगिता संपन्न
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। ग्राम सभा इटकौली में चल रहे "कोशिश एक उम्मीद" के बैनर तले तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला गया। टूर्नामेंट में कई जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। संस्था के प्रबंधक ज़ुनूर अहमद ने बताया कि यह टूर्नामेंट हर साल कराया जाता है जिससे लोगो में आपस में भाईचारा बढ़ता है। बच्चो में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और बताया कि पहला सेमी फाइनल अजीत यूसुफ चौरेबाजार की टीम और विपुल, इंद्रेश की टीम के बीच हुआ जिसमे विपुल, इंद्रेश ने 2-0 जीत कर फाइनल पहुंचे। दूसरा सेमीफाइनल अनूप, रयान और रजत, कुलदीप अयोध्या के बीच खेला गया जिसमें रजत कुलदीप की टीम ने 2-1जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच विपुल, इंद्रेश और रजत, कुलदीप के बीच हुआ जिसमे विपुल इंद्रेश ने अयोध्या को 2-0 से हराकर फाइनल अपने नाम किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार शबी अहमद रिजवी उर्फ बबलू व अपना दल एस पार्टी के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल मे मौजूद रहे।फाइनल टूर्नामेंट के पश्चात जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल एवं समाज सेवी व पत्रकार बबलू रिजवी के द्वारा विजेता टीम को 10000 तथा उपविजेता टीम को 6000 का पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल ने कहा कि इस तरीके के आयोजन होने से खिलाड़ियों के अन्दर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। खेल में हार जीत लगी रहती है। हार से खिलाङ़ियों को निराश नहीं होना चाहिए। दुगनी तैयारी के साथ आने वाले टूर्नामेंट को जीतने के लिए खिलाड़ियों को प्रयासरत रहना चाहिए। वरिष्ठ समाज सेवी एवं बबलू पत्रकार ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। खेल से मन प्रफुल्लित होता है और व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। इस मौके पर डा सादिक अली, शाकिब, हकीकउज जमा, रिजवान अहमद, ओपी वर्मा, एसपी नेता इमरान, अहमद, सैय्यद एहसान मौजूद रहे।