दीवानी न्यायालय के बाहर खड़ी अधिवक्ता की मोटरसाइकिल हुई चोरी
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय सुल्तानपुर के बाहर मोटरसाइकिल चोरी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दीवानी न्यायालय परिसर के बाहर खड़ी बाइकों की चोरी होने की सूचना मिलती रहती है। दिनांक 19 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को दीवानी न्यायालय में आए अधिवक्ता अंशुमान मिश्रा प्रेस क्लब के पास अपनी बाइक यूपी 44 डब्लू 2521 खड़ी करके दीवानी में मुकदमों की पैरवी के लिए गए हुए थे। दीवानी न्यायालय से कार्य समाप्त कर जब वह बाहर आए तो मोटरसाइकिल न पाकर दंग रह गए। काफी खोजबीन के पश्चात जब बाइक का पता नहीं चला तो थक हारकर अधिवक्ता अंशुमान ने बाइक चोरी होने की तहरीर नगर कोतवाली में दी। नगर कोतवाली से बाइक के चोरी होने की सूचना सीताकुंड पुलिस चौकी को दी गई, जहां चौकी इंचार्ज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। बाइक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए प्रयासरत है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Tags
अपराध समाचार