कादीपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर स्वर्गीय सूर्य प्रकाश द्विवेदी की स्मृति में शिक्षकों ने की शोक सभा
सुल्तानपुर। स्वo सूर्य प्रकाश द्विवेदी प्रoअo उच्च प्राथमिक विद्यालय चित्ता का पुरवा, विकास खंड कुड़वार के निधन पर कादीपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर शोक सभा आयोजित करके श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षक को प्रताड़ित करने के आरोपित खंड शिक्षा अधिकारी कुड़वार मनोजित राव के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी जारी किया गया। स्वo द्विवेदी के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि "कवि हृदय सम्राट, सरल व्यक्तित्व के धनी, मंच के प्रखर वक्ता का इस तरह जाना अविश्वसनीय है। हमेशा सहयोग की भावना रखने वाले द्विवेदी जी हम शिक्षकों के दिलों में रहेंगे। संगठन उनके न्याय की लड़ाई जारी रखेगा।" सभी लोगों ने मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वीरेंद्र नारायण मिश्र, अनिल यादव, अंबिकेश प्रताप सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, दयाशंकर मौर्य, अनिल सिंह, अरुण सिंह, लालचंद, सुरेश सिंह, सुशील मिश्रा, रोशन सिंह, सुरेश चंद्र पाल, विनोद कुमार, अजय यादव, राकेश यादव, बृजेश पासवान, पूनम तिवारी, जय प्रकाश, रमेश कुमार, वेद प्रकाश मिश्रा, राहुल मिश्रा, प्रदीप चौरसिया, चंद्रशेखर यादव, श्रवण कुमार, सरफराज अहमद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार