मतगणना के पश्चात बहुचर्चित ग्राम पंचायत मायंग के ग्राम प्रधान रामदेव निषाद हुए धराशाई
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने एक बार फिर राजनीति में मील का पत्थर गाड़ कर जनपद के राजनीति की हलचल बढ़ा दी है। धनपतगंज ब्लॉक बहुचर्चित ग्राम पंचायत मायंग में हो रहे ग्राम पंचायत चुनाव की गिनती हुई पूरी। प्रधान रामदेव निषाद मतगणना के पश्चात धराशाई हो गए। बताते चलें कि बाहुबली एवं पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू के गांव मायंग में वर्तमान प्रधान रामदेव निषाद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद बीते 22 नवंबर को पुनः मतदान कराया गया था। ग्राम पंचायत के 1574 मतदाताओं ने वोट डाले थे, जिसमें मौजूदा प्रधान को अपनी कुर्सी बचाने के लिए एक तिहाई मतों की दरकार थी लेकिन ब्लॉक परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटो की गिनती शुरू हुई तो रामदेव निषाद को 183 मत ही मिल सके। जबकि प्रधान के विपक्ष में ऐतिहासिक 1379 वोट पड़े जिससे रामदेव को पराजय का मुंह देखना पड़ा। स्पष्ट है कि पूर्व विधायक सोनू सिंह व धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख मोनू सिंह के पैतृक गांव मायंग के ग्राम वासियों को नया ग्राम प्रधान मिलेगा। मौजूदा ग्राम प्रधान रामदेव निषाद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 1379 मतव अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 188 मत पड़े। , एसडीएम, डीएफओ, वीडियो व वीडियो की मौजदगी में डीपीओ ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए हुए मतगणना का विवरण पढ़कर सुनाया। मायंग ग्राम प्रधान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पारित होने से एक बार फिर सोनू मोनू का दबदबा क्षेत्र में कायम हो गया है।
Tags
चुनाव समाचार