तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को मारी टक्कर, एक की मौत जबकि दूसरे की हालत गंभीर
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित हमने बाजार में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार करने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया।प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर अहिमाने बाजार में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मजदूरों को टक्कर मार दिया। हादसे में मजदूरी करके लौट रहे दो मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां डॉक्टर ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज जारी है। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना कोतवाली देहात थाना अंतर्गत अहिमाने बाजार की है। जहां बुधवार की शाम दो मजदूर गोदाम से मजदूरी करके बाइक से वापस घर लौट रहे थे। अभी दोनों अहिमाने बाजार पहुंचे थे कि सुल्तानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार गलत साइड पर आ गई। तभी प्रयागराज की ओर से आ रहे बाइक सवार मजदूरों की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मजदूर सड़क पर जा गिरे। मजदूरों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे। एम्बुलेंस बुलाया और दोनों ही मजदूरों को उससे राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित करते हुए दूसरे का इलाज शुरू किया। मृतक की पहचान कोतवाली देहात के नारायणपुर हरिपुर बरूआ निवासी समर बहादुर के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान इसी गांव के बब्लू के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।
Tags
विविध समाचार