बढ़ती ठंड से आम लोगों को राहत के लिए चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा ने करवाई अलाव की व्यवस्था
सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र बल्दीराय के वलीपुर कई प्रमुख स्थानों पर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा ने क्षेत्र में बढ़ते हुए शीत लहर को देखते हुए शुक्रवार को अलाव की व्यवस्था करवाई।प्रशासन द्वारा संमुचित व्यवस्था न होने के बाद ठंड से ठिठुरते हुए लोगों को देख कर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा ने लगभग क ई कुंतल लकडी की व्यवस्था कर, वलीपुर मे बैंक के पास दूसरा वलीपुर चौराहे पर, महमूदपुर, बाजार, बरसीन आदि स्थानों पर अलाव की सुदृढ़ व्यवस्था करवाई।और स्वयं अलाव को जलाया। इनके इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र वासियों ने भूर भूर प्राशंशा हो रही है। जबकि प्रशासन द्वारा अपनी चहेती चिह्नित स्थानों पर लेखपालों द्वारा खाना पूर्ति मात्र की जाती है। जिसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई। इस वावत तहसीलदार घनश्याम भारती ने बताया कि क्षेत्र में पहले से चिन्हित स्थानों पर ही अलाव जल सकते हैं।
Tags
विविध समाचार