शिक्षक सूर्य प्रकाश द्विवेदी का पार्थिव शव पहुंचा केवटली मोड़, मचा कोहराम
सुल्तानपुर। शिक्षक सूर्य प्रकाश द्विवेदी का पार्थिव शव बल्दीराय थाना क्षेत्र के केवटली मोड पर पहुंचा। जहां पर मौजूद एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,धनपतगंज ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू, बल्दीराय एसडीएम विदुषी सिंह, एसडीएम सदर सीपी पाठक आक्रोशित नागरिकों और शिक्षकों लोगों को समझाते बुझाते देखे गए। गांव में कोहराम मचा हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी ने भी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। अमानवीय कृत्य जो बीओ मनोजीत राय द्वारा किया गया है। वह शिक्षकों के हित में कतई उचित नहीं।
Tags
अपराध समाचार