तुलसी सम्पूर्ण धरा के लिए वरदान है, औषधि है, अमृत है और हमारी पहचान है
सुल्तानपुर। विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह के नेतृत्व में महिला शाखा की मातृ शक्तियों ने सीता कुंड धाम स्थित सीता उपवन में विधि विधान से तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित कर तुलसी मैया के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की,आरती के पहले जिला अध्यक्ष दिनकर सिंह ने कहा की आज का युवा पश्चिमी सभ्यता के रंग में रंग रहा है और अपनी प्राचीन सनातन परंपरा को भूलता जा रहा है। अब समय आ गया है कि युवाओं को भारत की प्राचीन गौरवमयी सनातन परंपरा से अवगत कराया जाए। वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश पाठक ने कहा कि तुलसी मैया का पूजन करने से घर में सुख व शांति का वास होता है, साथ ही तुलसी एक आयुर्वेदिक औषधि भी है जोकि विभिन्न रोगों में रामबाण का काम करती है। कार्यक्रम में उपस्थित गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों से तुलसी पूजन करवाने के साथ-साथ तुलसी मैया की महत्ता के बारे में भी विस्तार से बताएं। कार्यक्रम में मिथिलेश पाण्डेय, अन्नपूर्णा शर्मा, राधा मौर्या, विमला कसौधन, अंजू श्रीवास्तव, देवकी गुप्ता, सुदामा जायसवाल, सपना शर्मा, मदन सिंह, दिनकर सिंह, सचिन पाण्डेय, राजेश पाठक, राजेंद्र शर्मा, अजय प्रताप सिंह, आलोक तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार