ब्लॉक सभागार दुबेपुर में प्रमुख की अध्यक्षता में सामान्य बैठक आयोजित
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। ब्लॉक प्रमुख शिल्पा सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई। विकासखंड दुबेपुर सभागार में ब्लॉक प्रमुख शिल्पा सिंह के अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निर्वाचित क्षेत्र के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। बैठक में आय-व्यय, शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार एवं स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि सहकारिता कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, लघु सिंचाई, नहर, नलकूप, वन व विद्युत संबंधी समस्याएं, स्वच्छ भारत मिशन, कायाकल्प योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आवास प्लस का क्रियान्वयन, गोवंश आश्रय स्थल, पशुधन विकास टीकाकरण बीमा, औषधि व टैग लगाना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाएं, पंचम राज वित्त आयोग एवं 15वां वित्त आयोग, मनरेगा योजना अंतर्गत कराये जाने वाले कार्यों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। अंत में अध्यक्षा ने उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया।
Tags
विविध समाचार