खबर का दिखा असर, दोंदावानी रमपुरी नहर का ट्रांसफार्मर का सुधार कार्य हुआ
सिवनी। धनौरा विधुत विभाग ने किसानों की समस्या का किया समाधान। धनौरा विधुत विभाग कार्यालय पहुँच कर किसानों ने सूचना देकर लिखित शिकायत की थी, रामपुरी ग्राम में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण किसानों को बिजली की समस्याओं से जूझ रहे थे। जिसके बाद विधुत विभाग के अमले ने लोगों की समस्या का समाधान किया। विधुत विभाग के कर्मचारी को शिकायत मिलने के बाद मौके में पहुँच कर ट्रांसफार्मर को मेंटेनेंस कर चालू किया गया एंव ओवर लोड न हो उसके लिए 200 केवी के ट्रांसफार्मर पर अन्य किसानों को शिफ्ट किया गया एंव चोरी से चला रहे मोटर का पंचनामा बनाया गया साथ ही धनौरा जेई तिवारी ने लोगो से अपील की है कि नियम विरुद्ध तरीके से बिजली उपयोग न करे।
Tags
विविध समाचार