संपत्ति की लालच में पुत्र ने कर दी अपने ही पिता की हत्या, कूरेभार पुलिस ने किया खुलासा
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। बीते 09 नवंबर 2023 को सुखलाल पुत्र स्व0 रामबदल ग्राम फूलपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर ने सूचना दिया कि उसके पुत्र रमेश कुमार की धारदार हथियार से हत्या किसी व्यक्ति के द्वारा की गयी है। इस सूचना पर मु0अ0सं 286 वर्ष 23 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत करके विवेचना सम्पादित की जा रही है।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकरी बल्दीराय के पर्यवेक्षण में तलाश वांछित अभियुक्त की गिरफ्तार एव अनावरण के क्रम में थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा दौराने देखभाल, क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन, व्यक्ति तलाश वॉछित अपराधी के दौरान स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्र मय हमराह के उपरोक्त विवेचना के दौरान घटना मे संलिप्त प्रकाश मे आये अभियुक्त प्रभात कुमार पुत्र स्व0 रमेश कुमार उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम फूलपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के पास मुजेश टोल प्लाजा से पहले सड़क के किनारे से गिरफ्तार कर घटना स्थल के पास तालाब से एक अदद गड़ासा (आलाकत्ल) जिससे अभियुक्त द्वारा हत्या की गयी थी को बरामद करके घटना का सफल अनावरण करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार