कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर खिल उठे जरूरतमंदों के चेहरे
बैशपुर मान्धाता प्रतापगढ़। विकास खण्ड क्षेत्र के बजहा गांव में आज समाजसेवी मो मशरूर एमएम ग्रुप के सौजन्य से ग्राम प्रधान मो फारुख द्वारा कम्बल वितरित का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल रहे। सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी, एसो मान्धाता पुष्पराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मो आरिफ एडवोकेट ने अपने हाथों से क्षेत्र के 300 कम्बल महिलाओं व पुरुषों को बांटा गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि बहुत जल्द गांव की सड़कों को दुरुस्त कराया जायेगा और आपके गांव में एक मैरेज हॉल बनाने कि लेटर शासन को लिखा गया है जल्द ही स्वीकृति होगा। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबऊ, मो रूस्तम, इमामउद्दीन, दीपू सिंह, सादिक अली, अंसार अली, लाल जी विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी सुभाष चन्द्र, मो कय्यूम, मो फैज आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार