दिवंगत साथी के परिजनों को सीआरपीएफ कर्मियों ने गांव पहुंचकर की आर्थिक मदद
होलागढ़, प्रयागराज। विकासखंड होलागढ़ के पुराब नारा, निवासी अखिलेश कुमार उर्फ गुड्डू सीआरपीएफ में कार्यरत थे। जम्मू कश्मीर में 33 बटालियन में तैनात सीआरपीएफ जवान अखिलेश कुमार छुट्टी आते समय दिल्ली में अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से दिल्ली में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सीआरपीएफ प्रयागराज परिवार समूह के साथियों द्वारा 27 दिसंबर को उनके पैतृक निवास पूरब नारा होलागढ़ जाकर 65 हजार रुपए की आर्थिक मदद चेक के माध्यम से दिया गया एवं परिजनों के साथ शोक व्यक्त किया और भरोसा जताया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर हमारा समूह आपके साथ हर प्रकार की मदद करेगा। इस दौरान सीआरपीएफ प्रयागराज ग्रुप के तरफ से मिथिलेश यादव तरौल, रवि शंकर केसरवानी रामनरेश सरोज डॉक्टर रामराज सरोज मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार