वनरक्षक की सरपरस्ती में बल्दीराय ब्लॉक में धड़ल्ले से चल रही हैं अवैध आरा मशीने
सुल्तानपुर। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जहां एक तरफ हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहद गंभीर है और बड़ी संख्या में हर वर्ष वृक्षारोपण कराया जाता है तो वहीं पर वन विभाग के कुछ कर्मचारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा में पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला जिले की बाल्डी रे तहसील के ब्लॉक का जहां ब्लाक में तैनात वन बीट प्रभारी उर्फ वनरक्षक की मिली भगत से बल्दीराय ब्लाक में दर्जनों अबैध आरा मशीने चल रही है। इस बनकर्मी की मिली भगत से क्षेत्र में हरि पेड़ों की कटान जमकर हो रही है। ब्लाक मे हरे पेड़ों की कटान के लिए प्रति पेड़ पर लिया जाता 1500 से 2000 रूपया अवैध आरा मशीन संचालक से माहवारी लिया जाता है। एक तरफ जहां सरकार एवं वन विभाग के उच्च अधिकारी पौधारोपण कार्य करवा कर पार्यवारण को बढ़ावा देने में लगे हैं तो वहीं पर धनपतगंज ब्लाक बल्दीराय ब्लाक में तैनात वन बीट प्रभारी उर्फ वनरक्षक विभाग की छवि धूमिल करने में लगा हुआ है। वनरक्षक के क्षेत्रीय होने के कारण ठेकेदार एवं मशीन संचालक आसानी से मिलकर विभाग को गुमराह कर पार्यवारण को नुकसान पहुंच रहे हैं। इस वनरक्षक के खिलाफ कई बार खबर चली लेकिन वन विभाग द्वारा इसके खिलाफ न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही इस बनकर्मी का ब्लाक से स्थानांतरण ही किया गया।
Tags
विविध समाचार