केंद्रीय मंत्री/सांसद स्मृति जुबिन इरानी ने लगाई चौपाल, सुनी जनसमस्याएं
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। केंद्रीय मंत्री/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामदैपुर, सराय खेमा, लोनियापुर, पीठीपुर तथा सरैया दुबान में पुलिस प्रशासन, राजस्व, विद्युत, समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, महिला कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न* *जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया तथा मौजूद ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली। चौपाल के दौरान मा0 केंद्रीय मंत्री जी ने उपस्थित लोगों से शौचालय, पेंशन, राशन, आवास, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, हैंडपंप रिबोर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विद्युत कनेक्शन की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सभी पात्र लोगों को उपरोक्त योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने जनसामान्य से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त प्रकरणों की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। चौपाल के दौरान मा. जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व जनसामान्य मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार