गेंदे की खेती कर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है स्वयं सहायता समूह की महिलाएं
केएमबी ब्यूरो विनोद मरकाम सिवनी। म.प्र. डे- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन वि.खं. छपारा ग्राम पहाडी की रहने वाली महिलाए मजदूरी व कृषि करके अपने परिवार का जीवन यापन करती थी।आजीविका मिशन जब प्रारम्भ हुआ तो वह समूह में जुडकर बचत करना प्रारम्भ कर दी और छोटे छोटे ऋण लेकर कृषि में उन्नत बीज का प्रयोग कर उत्पादन बढाया और आमदनी अच्छी होने पर उन्होने ने फूलो की खेती करने का सोचा एवं समूह की बैठक में फूलो की खेती के सम्बंध में चर्चा किया, ग्राम संगठन की बैठक में जुडे स्व. सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा फुलों की खेती कर अतिरिक्त आय प्राप्त करने के लिए सभी समूह सदस्यों ने अपने खेत पर उत्तम प्रजाति के गेंदा फूल की खेती करने की सहमति बनाई। विगत वर्ष स्व सहायता समूह के अंतर्गत 32 दीदियों द्वारा वित्तीय सहयोग अंतर्गत 5 लाख बैंक ऋण द्वारा एवं 3.75 लाख ग्राम संगठन से ऋण लेकर समूहों ने उत्तम गुणवत्ता युक्त फूल के बीजों का क्रय कर 24 एकड़ में फूलों की खेती की गई। जिससे प्रति समूह 40000 लाभांश प्राप्त हुआ। उक्त क्रम को आगे बढाते हुए एवं वर्तमान में ग्राम पंचायत पहाड़ी ग्राम पहाड़ी टोला में 9 स्व सहायता समूह की 97 समूह सदस्यों द्वारा बैंक एवं ग्राम संगठन से 12.50 लाख ऋण लेकर 40 एकड़ में संकर प्रजाति के गेंदे की खेती की जा रही है जिसमे जबलपुर मंडी में 40 से 60 रु प्रति किलो थोक भाव में महिलाओं द्वारा विक्रय किया जा रहा है। जिससे औसतन एक समूह को एक सीजन पर 90000 से ₹140000 तक का कुल लाभांश प्राप्त हो रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी एवं जिला परियोजना प्रबंधक महोदया मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सिवनी के द्वारा ग्राम का भ्रमण कर स्व सहायता समूह की महिलाओं को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया जिससे बाजार की मांग के आधार पर उत्पाद तैयार कर विक्रय कौशल में वृद्धि हेतु आवश्यक निर्देश एवं सुझाव प्रदान किए गए। कलेक्टर क्षितिज सिंघल एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी पवार नवजीवन विजय (आईएएस) जिला पंचायत सिवनी के कुशल नेतृत्व एवं जिला प्रबंधक आरती चौपडा के मार्गदर्शन तथा विकासखण्ड प्रबंधक भरत परमार एवं मिशन टीम छपारा के प्रयासों से समूह की दीदियों अपनी आजीविका को सुदृढ करते हुए अपनी आय में उत्रोतर वृध्दि कर रही है जिससे उनके बीच उत्साह का माहौल है।
Tags
कृषि समाचार