अक्षत पूजित कलश शोभायात्रा का हुआ भव्य आयोजन
बाजार शुक्ल, अमेठी। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इससे पहले देशभर में अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में कस्बे में भी अक्षत पुजन कलश यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुषों की टोली देखी जा रही थी।अक्षत पुजन कलश यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी।जय श्री राम के नारों और भगवान राम के गीतों के साथ यह यात्रा निकाली गई। साथ ही डीजे की धुन पर जमकर भक्त नाच रहे थे।श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत हर घर महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।इसको लेकर कस्बे में अक्षत पूजन कलश यात्रा का आयोजन किया गया।कलश यात्रा में हजारों महिलाओ और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी।शोभायात्रा में विधायक समेत हजारों की तादाद में महिला पुरुष हुए शामिल। इस दौरान श्री राम के जयकारों से कस्बा गुंजायमान हो उठा।उदासीन महावीरन मंदिर पर विधिवत पूजा आर्चना की गई। जिसके बाद मंदिर परिसर में ही कलश पूजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा उदासीन महावीरन से शुरू होकर अंबेडकर चौराहा मुख्य बाजार कटरा तिराहे होते हुए उदासीन महावीरन पहुंच कर समापन किया गया। वही विश्व हिंदू परिषद के अवधेश मिश्रा संगठनों के साथ शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पं राम उजेरे शुक्ला गिरीश शुक्ला अरुण कुमार शुक्ला दिनेश कौशल शंकर बक्स सिंह विष्णु शुक्ला विनय चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार