पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में संस्कृति उत्सव हुई आयोजित, सीडीओ ने किया शुभारंभ
सुलतानपुर 09 जनवरी। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण व शहरी कलाकारों, जो तहसील स्तरीय कार्यक्रम में गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में विजेता घोषित हुए थे, उनका जनपद स्तर पर चयन हेतु पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में संस्कृति उत्सव-2023 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंजक सिंह, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, तहसीलदार सदर के.पी. सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा का कार्यक्रम के आयोजक जिला सूचना अधिकारी व जिला पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा तहसील स्तरीय विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा सभी कलाकारों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी व संस्कार भारती के जिला महामंत्री चिन्तामणि शर्मा द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का सूक्ष्म व गहन अवलोकन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की गयी। निर्णायक मण्डल में संगीत अध्यापक श्रीमती रोली श्रीवास्तव, श्रीमती नेहा तिवारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम में तहसील लम्भुआ से विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों में प्रथम- विनय पाण्डेय, द्वितीय- मुकेश कुमार व तृतीय- धीरज उपाध्याय, हितेश तिवारी हैं, तहसील जयसिंहपुर से विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों में प्रथम- बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय, द्वितीय हरिओम मिश्र, तृतीय- शास्त्री यादव हैं, तहसील कादीपुर से विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों में प्रथम- हिमांशु दूबे, द्वितीय-इन्द्र कुमार बरनवाल, तृतीय- राहुल, नीरज शर्मा हैं, तहसील बल्दीराय से विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों में प्रथम-त्रिलोकी प्रसाद, द्वितीय- कु0 अंशिका दूबे, तृतीय-हरिपाल हैं। इसी प्रकार तहसील सुलतानपुर से विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों यथा-अनन्या श्रीवास्तव (एकल कथ्क नृत्य), दिव्या तिवारी (गायन), भैरवी श्रीवास्तव, श्रवण कुमार(एकल गायन), पल्लवी अग्रहरि, प्रगति त्रिपाठी, दृष्टि सिंह (नृत्य), श्यामलाल प्रजापति (सामूहिक लोकगीत व बिरहा), शिवम सोनी (सामूहिक नाट्य कला) ने प्रतिभाग किया गया, जिनके विजेताओं का निर्णय निर्णायक मण्डल द्वारा किया जायेगा। सभी तहसीलों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता करायी गयी। निर्णायक मण्डल द्वारा विजेता प्रतिभागियों की सूची जारी की जायेगी, जो मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
Tags
विविध समाचार