15 वर्षीय बालक के गर्दन पर अज्ञात लोगों ने चाकू से मार कर किया घायल, बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर
सुल्तानपुर। जिले के थाना क्षेत्र बल्दीराय में दिनदहाड़े बालक को अज्ञात लोगों ने मारा चाकू।हमले से (15) वर्षीय बालक के गर्दन पर हुआ गंभीर घाव। परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में कराया भर्ती।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय से किशोर को लाया गया सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी।चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल बालक को बेहतर इलाज के लिए किया लखनऊ रेफर।बल्दीराय थाना थानांतर्गत देहली बाजार चौकी क्षेत्र के समरथपुर गांव के पास का बताया जा रहा है मामला।कोतवाल आर.बी सुमन बोले,की जा रही मामले की जांच पड़ताल।
Tags
अपराध समाचार