सांसद मेनका गांधी 20 को हनुमानगढ़ी व श्री राम जन्मभूमि स्थल दर्शन करेंगी एवं प्राण प्रतिष्ठा के दिन तीर्थराज धोपाप के कार्यक्रमों में होगी शामिल
सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी 3 दिवसीय दौरे पर शनिवार 20 जनवरी को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।श्रीमती गांधी 20 जनवरी को दिल्ली से प्रात: 5:00 बजे सड़क मार्ग द्वारा नोयडा, यमुना एक्सप्रेस-वें से आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस -वें वाया लखनऊ- फैजाबाद रोड एनएच -27 होते हुए 1:00 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी।श्रीमती गांधी सीधे भक्तमाल की बगिया, परिक्रमा मार्ग पहुंचकर महान संत जगतगुरु डॉ रामभद्राचार्य महाराज से भेंट मुलाकात कर कथा में शामिल होंगी।श्रीमती गांधी 2:00 बजे हनुमानगढ़ी धाम तथा 2:30 बजे श्रीराम जन्मभूमि स्थल का दर्शन करेंगी। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी 3:00 बजे सर्किट हाउस अयोध्या में विश्राम करेंगी।इसके बाद 5:00 बजे अयोध्या से चलकर 6:30 बजे सुल्तानपुर के शास्त्रीनगर आवास पहुंचेंगी और यहां पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर रात्रि विश्राम करेंगी।श्रीमती गांधी 21 जनवरी तथा 22 जनवरी को अपराह्न 2:45 बजे तक संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी।तत्पश्चात सांसद श्रीमती गांधी सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।22 जनवरी को श्रीमती गांधी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन तीर्थराज धोपाप धाम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
Tags
विविध समाचार