भीषण ठंड के मद्देनजर डीएम व एसपी ने नगर क्षेत्र के रैन बसेरा व अलाव का किया आकस्मिक निरीक्षण
केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने सोमवार की रात्रि नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में संचालित रैन बसेरा व अलाव का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में बिस्तर, गददा व रजाई लगे हुए पाये गये ।उन्होंने रैन बसेरा में रात्रि विश्राम करने वाले व्यक्तियों से सुबिधायो के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा साफ-सफाई आदि व्यवस्था का जायजा लिया गया, जो संतोष जनक पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर रैन बसेरा में रात्रि विश्राम कर रहे व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त करते रहे तथा सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराना सुनिश्चित कराए। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद के मुख्य गेट पर, शाहगंज चौराहा, जिला चिकित्सालय, सुलतानपुर के मुख्य गेट व इमरजेन्सी वार्ड के सामने जलते हुए अलाव का निरीक्षण किया गया। जिला चिकित्सालय के गेट पर अलाव जलता हुआ पाया गया, जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि यहां पर ट्रैफिक में व्यवधान हो सकता है और कोई यहां पर स्टैण्ड न लगने पाये तथा अलाव को किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा गया कि विभिन्न स्थलों पर जल रहे अलाव हेतु पर्याप्त मात्रा में लकड़ी उपलब्ध करायें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्यामेन्द्र मोहन सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार