खाना बनाते समय लगी भीषण आग, गरीब परिवार का छप्पर नुमा घर जलकर हुआ राख
प्रतापगढ़। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कटरा चौकी अंतर्गत घाटमपुर राजस्व ग्राम सराय देवराय में खाना बनाते समय छप्पर में आग लग गई। आग लगने से छप्पर में रखा गृहस्थी का पूरा सामान जल गया। प्रदीप यादव पुत्र सदानंद यादव 8 बजे रात्रि में चूल्हे पर खाना बना रहा था तभी अचानक चिंगारी गिरने से छप्पर में आग लग गई। कुछ ही देर में पूरा छप्पर आग की चपेट में आ गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग को काबू में नहीं कर सके। छप्पर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रदीप यादव उसी छप्पर में रहकर जीवन यापन करता था। भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ। छप्पर नुमा घर जलने से पीड़ित बेघर हो गया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि अनुज सिंह एवं उनके भाई अमित सिंह (अधिवक्ता) ने पीड़ित की आर्थिक मदद की और उप जिलाधिकारी सदर को फोन से सूचना देकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिए।
Tags
विविध समाचार