हमारी संस्कृति हमारी पहचान के तहत लोक कलाकारों ने बिखेरा हुनर का जलवा
अमेठी। उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के तहत सोमवार को गौरीगंज व अमेठी तहसील स्तरीय संस्कृति उत्सव का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गायन, वादन एवं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति से कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। तहसील अमेठी के आवास विकास कॉलोनी परिसर में संस्कृति उत्सव कार्यक्रम में सौ से अधिक लोक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान लोक गायन में हौसिला प्रसाद यादव और कुलदीप तिवारी अनिल कुमार, वादन में संदीप कुमार और सत्यम पांडेय नृत्य में आजाद कुमार व प्रिया पांडे प्रथम रहीं। वहीं लोक नृत्य बिरहा में बद्री प्रसाद प्रथम रहे। इसके साथ ही दुर्गा, रमेश कुमार व मुस्कान बानो नृत्य, वादन में राजेश कुमार तथा गायन में करामत अली, छोटेलाल को द्वितीय स्थान मिला। संस्कृति उत्सव के तहत एसडीएम के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला ग्राम उद्योग अधिकारी महेंद्र मिश्रा, डीडीओ तेजभान सिंह, एसडीएम प्रीति तिवारी ने स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Tags
विविध समाचार