श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत देश और व्यापारी समाज की होगी प्रगति- कुलदीप गुप्ता
सुलतानपुर। काउंसिल ऑफ़ उद्योग व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि श्री राम मंदिर का निर्माण होना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है व्यापारिक समाज को इसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों प्रकार से लाभ होगा। सुल्तानपुर,अयोध्या मंडल, उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के सभी व्यवसाईयों का विकास होना संभव है, देश-विदेश के पर्यटक के आवागमन से छोटे से लेकर बड़े व्यवसाई सभी ट्रेड विकास और उन्नत की ओर अग्रसर होंगे और साथ ही साथ नए उद्यमियों, व्यापारियो को भी इसका लाभ अवश्य मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार का अवसर मिलेगा। व्यापारी समाज की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार धन्यवाद व्यक्त किया।
Tags
विविध समाचार