कुडारी हायर सेकेन्डरी स्कूल मे आयोजित हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम
सिवनी। स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप मनाया जाता है। इस अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूल कुड़ारी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नमन वंदन किया गया और मुख्यमंत्री मोहन यादव का उद्बोधन सुना और युवाओं पर प्रकाश डाला गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार एव प्राणायाम कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य संतोष राय, सुनील धुर्वे, ज्योति तिर्की, सुरेन्द राकेश, सुधीर सोनी अधिक्षक, मानेश्वरी गौतम अधिक्षिका, त्रिपाटी सर, भरद्धाज सर, चोरासिया सर, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
Tags
विविध समाचार