नेताजी की जयंती पर बोले एआरटीओ नंदकुमार- नेताजी के साहस और त्याग से सीख लेनी चाहिए
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला बनवाई गई।उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर में सेम्फोर्ड फ्यूचरिक स्कूल के बच्चों द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नन्द कुमार के अगुवाई में बच्चो द्वारा मानव श्रृंखला बनायी गई।इसी क्रम में कार्यालय में आये कार्य कराने वाले व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नंदकुमार ने कहा कि आज लोगों को नेताजी के साहस त्याग और बलिदान से सीख लेने की जरूरत है। नेताजी ने अपना संपूर्ण जीवन अपने देश भारत की स्वतंत्रता के लिए लगा दिया। कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, नन्दकुमार, यात्री व मालकर अधिकारी, अश्वनी कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी यातायात, टीएसआई आदि उपस्थित रहें।
Tags
विविध समाचार