रेलवे स्टेशन केवलारी में विधायक एवं सासंद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाया
सिवनी। केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह ने इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार फ़ग्गन सिंह कुलस्ते की गरिमामई उपस्थिति में केवलारी नगर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मण्डल गाड़ी क्र. 11202 व 11201 शहडोल-नागपुर शहडोल एक्सप्रेस का केवलारी रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव के शुभारम्भ के अवसर पर हरी झंडी दिखाकर गाड़ी का शुभारम्भ किया। नगर परिषद छपारा के तत्वावधान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन में केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह ने अपनी सहभागिता निभाई व विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री फ़ग्गन सिंह कुलस्ते से अपनी क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को कराये जाने की मांग रखी। केवलारी नगर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी केवलारी के तत्वावधान में आयोजित अंतर्राज्यीय क्रिकेट महोत्सव प्रतियोगिता के आयोजन में केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह ने सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर उपस्थित खेल प्रेमी दर्शक बंधुओं को संबोधित किया व विजेता टीम को पुरुस्कृत कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर साथ ही जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, मंडलम, सेक्टर, बूथ कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित विशाल संख्या में क्षेत्रीय जन मानस गणों की गरिमामई उपस्थिति रही।
Tags
विविध समाचार