बाग में फांसी के फंदे पर लटकता मिला व्यापारी एवं युवक मुकेश पटेल का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
प्रतापगढ़। बाग में फांसी के फंदे पर व्यापारी एवं युवक मुकेश पटेल के फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मान्धता नगर पंचायत के लाखापुर वार्ड के निवासी मुकेश पटेल किराना का व्यवसायी है तथा अधिवक्ता भोला पटेल का भतीजा है। सुबह मुकेश पटेल का शव पेड़ से लटकता देखा गया। ग्रामीणों की बड़ी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। इसके पहले भी इस व्यापारी युवक के साथ अपहरण जैसी घटना प्रकाश में आ चुकी थी। मुकेश को बेहोशी की हालात में शनिदेव के जंगल में पाया गया था। मौके पर परिजन पहुंचकर मुकेश पटेल का इलाज कराकर घर लाए थे। पुनः मुकेश अपना जीवन यापन करने लगा था। इस अप्रत्याशित घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी है। एसओ माांधता पुष्पराज सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Tags
अपराध समाचार