अयोध्या में तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य से मिली सांसद मेनका गांधी, लिया आशीर्वाद एवं जाना कुशल क्षेम

अयोध्या में तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य से मिली सांसद मेनका गांधी, लिया आशीर्वाद एवं जाना कुशल क्षेम

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। तीन दिवसीय दौरे पर वाया अयोध्या होकर सुल्तानपुर आ रही पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अयोध्या में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।सांसद ने जगद्गुरु के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सुल्तानपुर के पौराणिक काल के स्थलों तीर्थराज धोपाप, सीताकुंड घाट, बिजेथुआ महावीरन के ऐतिहासिक महत्व की चर्चा की।इसके बाद श्रीमती गांधी ने अयोध्या के कोतवाल बजरंगबली का हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। अयोध्या से सुल्तानपुर आते समय श्रीमती गांधी ने कूरेभार के व्यवसाई बिंदेश्वरी अग्रहरि के माता के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की और परिजनों को ढांढस बनाया। सांसद श्रीमती गांधी ने पयागीपुर जाकर लोहरामऊ मंडल के महामंत्री सुनील मिश्रा के माता के निधन पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। श्रीमती गांधी 21 जनवरी को जयसिंहपुर विधानसभा के उमरी एवं बिरसिंहपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगी।सांसद श्रीमती गांधी 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन तीर्थराज धोपाप में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगी। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 22 जनवरी को धोपाप धाम में प्रातः 9:30 से 11:30 तक सुंदरकांड पाठ,दोपहर 1:00 से 2:00 तक प्रयागराज के मनोज गुप्ता की टीम द्वारा भजन प्रस्तुति,2:00 से 3:30 तक बांदा के रमेश पाल की टीम द्वारा बुंदेलखंड का प्रसिद्ध लोकनृत्य दिवारी, 3:30 से 4:30 तक ब्रज के कलाकारों द्वारा फूलों की होली,4:30 से 6:00 तक काशी के कलाकारों द्वारा तांडव नृत्य तथा शाम 6:00 से कार्यक्रम समाप्ति तक‌ दीपोत्सव कार्यक्रम होगा। धोपाप धाम में राम भक्तों के लिए 1:00 से लेकर कार्यक्रम के समाप्ति तक वृहद भंडारे का आयोजन भी किया गया है। इसके अलावा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का एलईडी के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट भी होगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال