पूरे प्रशासनिक अमले के साथ बस पर बैठकर शहर के अतिक्रमण की हकीकत जानने निकलीं जिलाधिकारी
सुलतानपुर। शहर के प्रमुख शहरों को चौराहों की हकीकत जानने के लिए गुरुवार को 11.30 पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरा प्रशासनिक अमला एक बस पर बैठकर अतिक्रमण की हकीकत जानने के लिए शहर के विभिन्न मार्गो से होकर निकला। हकीकत जानकर उस पर अमल करने की तत्काल कार्रवाई की जाएगी। जनता दर्शन के बाद जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना के नेतृत्व में तथा पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का एक हमला कलेक्ट्रेट से बस बैठकर निकला। शहर के सभी सड़कों पर हुए अतिक्रमण की हकीकत के जाने के बाद अतिक्रमण अभियान प्राथमिकता पर शुरू कराया जाएगा। एसडीएम सदर चंद्र प्रकाश पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी की पहली प्राथमिकता है की शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए इसी सिलसिले में सभी अधिकारी एक बस पर बैठकर शहर के प्रमुख सड़कों, चौराहा की हकीकत जानेंगे। इसके पूरी तैयारी के साथ शहर की सड़कों और चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
Tags
विविध समाचार