विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची दुबेपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत नोनरा व टिकरिया
दुबेपुर, सुल्तानपुर। विकास खंड दुबेपुर के ग्राम पंचायत नोनरा व टिकरिया मे सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व ब्लॉक प्रमुख दुबेपुर प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल ने ग्रामीणों को जनहित में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दिया। भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभवानित करना है, जिसको देखते हुए जिले के हर एक पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं का स्टॉल लगाए गए थे, जिनका अवलोकन प्रमुख जी ने किया व मौजूद विभागीय अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने को कहा। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष व प्रमुख प्रतिनिधि ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, प्रधान मंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, का प्रमाण पत्र वितरीत किया। कार्यक्रम में एडीओ दिनेश कुमार सिंह, सचिव अनीता श्रीवास्तव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, प्रधान लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, नोनरा के ग्राम प्रधान हकीम उल्ला, टिकरिया प्रधान मंजू यादव, प्रधान प्रतिनिधि अनुरुद्ध यादव, प्रधान हरिश्चंद्र मौर्या सहित तमाम ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार