जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान का किया गया शुभारम्भ

जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान का किया गया शुभारम्भ

केएमबी मोहम्मद अफसर
सुलतानपुर 14 जनवरी। आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम व श्रीराम चरणपादुका यात्रा के दृष्टिगत मकर संक्रान्ति के अवसर पर 14 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान का मुख्यमंत्री के शुभारम्भ के पश्चात जनपद सुलतानपुर में विशेष स्वच्छता अभियान जनप्रतिनिधियों- विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक विनोद सिंह, विधायक सदर जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय, विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, भाजपा कार्यकर्ता रामचन्द्र मिश्र आदि तथा जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगणों द्वारा झाड़ू लगाकर व कूड़ा उठाकर विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया गया।इस दौरान पूरे जनपद में सभी धार्मिक शिवालयों, सरकारी भवनों, कार्यालयों, ग्राम व नगर पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान 14 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक चलाया जायेगा। इस दौरान मा0 जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान को व्यापक स्तर पर प्रसारित करने का संदेश दिया। इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम व नगर स्तर पर हर घर तक पहुँचाना लक्ष्य है। इस दौरान स्वच्छता व साफ-सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया। जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा स्वयं झाडू़ लगाकर सीताकुण्ड घाट की साफ-सफाई की गयी। इसी प्रकार जनपद के सभी ग्राम सभाओं, नगर निकायों, विकास खण्डों, तहसीलों व स्वयं सेवी संगठनों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर सभासद रमेश सिंह (टिन्नू), सभासद दिनेश चौरसिया, उपजिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, तहसीलदार के.पी. सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्यामेन्द्र मोहन सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال