आवासीय पट्टे पर पीड़ित को निर्माण करने से विपक्षियों से मिल पुलिस ने रोका
सुल्तानपुर। बीसों साल पुराने आवासीय पट्टे पर निर्माण करने से पुलिस विपक्षियों से मिलकर पीड़ित को रोक दिया और उसके मजदूर तथा फावड़े को चौकी उठा ले आई।मामला बल्दीराय थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दरियापुर गांव पूरे टूडी शुकुल का पुरवा का है जहां के निवासी अमरजीत सुत राजकुमार शुक्ल बीस साल पुराने अपने आवासीय पट्टे पर निमार्ण कार्य कर रहे थे। विपक्षी श्रवण कुमार शुक्ला चौकी पर झूठी शिकायत कर पीड़ित के लेबर को पुलिस द्वारा मारा पीटा गया एवं समान चौकी पर उठा ले गए। तहसील मुसाफिरखाना से प्राप्त प्रश्नोत्तरी से स्पष्ट है कि पीड़ित को 20 साल पहले आवासीय पट्टा मिला हुआ था और उसे जमीन पर प्रतिवादी का न कोई खाता है, न कोई स्थागन आदेश और न ही कोई हिस्सेदारी है। पुलिस विपक्षी गणों के साथ मिलकर बिना किसी जांच पड़ताल के अनावश्यक हस्तक्षेप कर पीड़ित के निर्माण कार्य को रुकवा दिया जिससे प्रार्थी को काफी नुकसान हुआ।
Tags
विविध समाचार