राम के जयकारों से गूंज रहा इलाका, रामोत्सव को लेकर दिख रहा खासा उत्साह

राम के जयकारों से गूंज रहा इलाका, रामोत्सव को लेकर दिख रहा खासा उत्साह

केएमबी कुंदन पटेल
प्रतापगढ़। अयोध्या में सोमवार को रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई वर्षों से लोग इस दिन का इंतजार कर रहे थे यही कारण है कि सोमवार को पूरे देश में दीपावली जैसा पर्व मनाया जा रहा है हर मंदिर में दीप प्रज्जवलित किए जा रहे है हर मंदिर में पूजा और हवन व कई जगहों पर मानस पाठ हो रहा है। इस बीच अंतू नगर पंचायत में भी राम भक्तों का उत्साह देखते बन रहा है अंतू नगर पंचायत में स्थिति बालाजी मंदिर से जलिपा नगर, सती गंज, बाबू गंज, बाजार, प्रयाग नगर, अठगनवा मिसरान, हनुमान मंदिर व बाबू गंज बाजार तक डीजे व आतिशबाजियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई वा राधा कृष्ण, भोले नाथ की झांकी निकाली गई। अंतू अध्यक्ष संजय सोनी ने आरती से स्वागत किया जिसमें प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा। साथ में अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुराग सोनी, सभासद सतीश मिश्रा, संतोष मौर्या, बी डी सिंह, ठेकेदार शर्बेश सिंह, सूरज सोनी, एडवोकेट रोहित सोनी, हरीश सोनी, एडवोकेट कृष्ण कांत पांडे आदि समस्त नगर पंचायत के सदस्य मौजूद रहे। वहीं मंदिर पर जगह जगह भंडारे का प्रोग्राम किया गया सनातनी प्रेमियों ने मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया तो अंतू परिसर में नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर पर भी भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। बाजार के आने जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को पूड़ी हलुआ चना बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया। बता दें कि प्रशासन ने जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में दीप जलाने का आग्रह किया है, साथ ही पूरे जिले में रामोत्सव को लेकर खास तैयारी की गई है। पहले से ही सभी मंदिरों में खास साज सज्जा की गई है। सोमवार को कई मंदिरों में भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال