घर-घर बांटे पूजित अक्षत, दीवाली मनाने का दिया संदेश
सुल्तानपुर। धनपतगंज ब्लाक के सरैया माफ़ी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल समेत अन्य जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें लोगों को भाजपा सरकार की तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इन कार्यक्रमों के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विकासवाद के संकल्प के साथ कार्य करती है। भाजपा सरकार में हर जाति धर्म के लोगों का बिना भेदभाव के समुचित विकास हो रहा है। राष्ट्रवाद व विकासवाद ही भाजपा का संकल्प है। केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा, वृद्ध पेंशन, उज्ज्वला आदि योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति के घर तक पहुंचा रही है।ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इसौली विधानसभा क्षेत्र के पारा गनापुर, भवानी गढ़, बल्दीराय, सरैया माफ़ी गांव में घर-घर पूजित अक्षत बांटे और दीवाली मनाने का संदेश दिया। अयोध्या से आए अक्षतों को ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने घर-घर जाकर वितरण किया। घरों में दीपक जलाकर दीवाली मनाने का संदेश भी दिया। अयोध्या से आए पूजित अक्षत, पत्रक व श्रीराम मंदिर का चित्र घर-घर पहुंचाने का महाभियान चल रहा है। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय"दादा", प्रधान अजय शुक्ल, एडीओ पंचायत हरिओम सैनी, सचिव प्रभाकर, वीरेंद्र कुमार मिश्र, जिला उपाध्यक्ष पिछडा मोर्चा विशाल जायसवाल, मनोज मिश्रा, मुन्ना पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि कमाल खान, पूनम शर्मा, गीता पांडेय, कल्पना, सतीश शुक्ल, दयाशंकर पांडेय, रामकेतार, नागेश्वर, जगराम प्रजापति, अजीत शुक्ल, दयाशंकर, ओम प्रकाश, राजधर पांडेय, हरिगोविंद, रवींद्र पांडेय, लेखपाल नंद किशोर आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार